Pages

ads

Wednesday, 3 December 2014

अगले वर्ष भारत आएगा एमआइ 4 स्मार्टफोन

नई दिल्ली। जियाओमी जो भारत में एमआइ ब्रांड के नाम से मशहूर हुआ है ने घोषणा की है कि अगले वर्ष भारत में एमआइ 4 स्मार्टफोन लांच करेगा।
जियाओमी अधिकारियों के अनुसार यह फोन भारत में अगले वर्ष के पहले तिमाही में लांच किया जाएगा। एमआइ ने अब तक तीन हैंडसेट- रेडमी 1एस, एमआइ 3 और रेडमी नोट लोंच किया है। तीनों ही डिवाइस को टक्कर वाले कीमत के साथ बाजार में उतारा गया।
13,999 रुपये की अच्छे कीमत पर एमआइ 3 भारत आने वाला पहला फोन था। रेडमी 1एस भी बेहतर शानदार फीचर्स के साथ मात्र 6,999 रुपये में लांच की गयी। और अब रेडमी नोट केवल 8,999 रुपये में जबकि इसका 4जी वर्जन मात्र 9,999 रुपये में मिलेगा। इसलिए एमआइ 4 के लिए यही उम्मीद की जा रही कि इसकी कीमत भी ऐसे ही रहेगा।
जियाओमी ने अपने देश चीन में एमआइ 4 को पहले ही लांच कर दिया है, जहां इसकी कीमत 19,400 रुपये है। इसमें फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 प्रोसेसर, एड्रीनो 330 जीपीयू और 3 जीबी का रैम है। हालांकि इसमें बढ़ाने के लिए स्टोरेज स्लॉट नहीं है, एमआइ 4 के दो वैरिएंट्स 16 और 32 जीबी को लांच किया जाएगा।
149 ग्राम के वजन वाले इस हैंडसेट की मोटाई 8.9मिमी है व इसमें 3080 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एमआइ 4 एंड्रायड 4.4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है लेकिन जियाओमी ने घोषणा की है कि एमआइ डिवाइसेज को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप वर्जन से अपग्रेड किया जाएगा इसलिए हो सकता है कि एमआइ 4 को नये ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जाए।
एमआइ 4 में 4जी नेटवर्क का भी सपोर्ट होगा। साथ ही कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट भी है। यह काले और सफेद रंगों में उपलब्ध होगा।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +