Pages

ads

Tuesday 7 August 2018

टीम इंडिया का इंग्लिश क्रिकेट फैंस ने उड़ाया मजाक


टीम इंडिया का इंग्लिश क्रिकेट फैंस ने उड़ाया मजाक


एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। खेल के चौथे दिन ही मेजबान टीम ने भारत पर जीत दर्ज कर ली और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन कप्तान विराट ने जमकर बल्लेबाजी की और दोनों पारियों में एक शतक व एक अर्धशतक लगाए। हालांकि विराट अपनी इस दमदार बल्लेबाजी के बावजूद अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी और इसमें कोई शक नहीं है लेकिन इंग्लिश क्रिकेट फैंस ने मैच के बाद टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ाया।
मैच खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम बस में बैठकर स्टेडियम से जा रही थी ठीक उसी वक्त बस के सामने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस ने विराट का नाम लेकर जोर-जोर से नारेबाजी की और कहा कि तुम्हारे विराट कोहली कहां गायब हो गए। उन्होंने वहां मौजूद भारतीय फैंस को भी अपना निशाना बनाया। बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फैंस को बस के सामने से हटाया और फिर बस आगे निकल पाई।
पहले टेस्ट मैच के दौरान कई रोचक बातें सामने आईं। मैच में उतार-चढ़ाव तो देखने को मिला ही साथ में मैदान पर कप्तान विराट की हरकतों ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी। मैच की पहली पारी में जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आउट हो गए थे तब विराट ने उनका मजाक उड़ाया था और रूट ने कहा था कि इससे टेस्ट मैच और रोमांचक हो जाएगा। इसके बाद मैच की पहली पारी में विराट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। ये विराट का इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ पहला टेस्ट शतक था साथ ही ये उनके करियर का 22वां टेस्ट शतक था।
भारत को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला था जो ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा था लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और मुकाबला 31 रन से जीत लिया। इस पारी में भी विराट ने 51 रन बनाए और पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने दोनों पारियों में 200 रन बनाए थे। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के फैंस ने जोर-जोर से नारे लगाए और भारतीय क्रिकेट फैंस से पूछने लगे कि तुम्हारे विराट कहां चले गए।

सलमान प्रियंका के भारत छोड़ने पर पहली बार बोले, मैं नहीं हॉलीवुड हीरो है पसंद


सलमान प्रियंका के भारत छोड़ने पर पहली बार बोले, मैं नहीं हॉलीवुड हीरो है पसंद


सलमान खान ने सोमवार को अपने जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज किया। इस दौरान सलमान ने मीडिया से भी बात की। तो जब सलमान से उनकी अपकमिंग फिल्म 'भारत' को लेकर सवाल किए तो पहले तो वो इन सवालों पर ज्यादा बोले नहीं, लेकिन फिर जब बार-बार प्रियंका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'प्रियंका ने फिल्म शूट शुरू करने से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ी। प्रियंका ने मुझसे कहा कि मैं पर्सनल वजहों से काम नहीं करना चाहती हूं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। वो हमें पहले ही बता देतीं तो हम खुद उन्हें अपनी फिल्म करने के लिए नहीं बोलते।'
सलमान ने आगे कहा, 'वो हॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं, मेरे साथ नहीं। खैर अगर वो ऐसा भी कर रही हैं तो ये भी अच्छा है क्योंकि वहां जाकर भी वो अपने देश भारत को प्राउड फील करा रही हैं। हम खुश हैं, प्रियंका से कोई नाराजगी नहीं है।'
निक के साथ सगाई पर पहली बार प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी
एक इवेंट में प्रियंका से निक के साथ सगाई को लेकर सवाल किए गए। मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि वो भले ही स्टार हैं, लेकिन जिंदगी के कुछ पलों को वो मीडिया की चकाचोंध से दूर रखना चाहती हैं। प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं एक लड़की हूं। इन बातों को मुझ तक ही रहने का अधिकार है। मेरी फैमिली, दोस्ती और रिलेशन ऐसी चीजें हैं, जिसकी सफाई देने की जरूरत मैं नहीं समझती। मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रही हूं, जो मुझे इस पर सफाई देनी पड़े।,

400 रुपये का फायदा Jio यूजर्स के लिए


400 रुपये का फायदा  Jio यूजर्स के लिए 


JIO के आने के बाद से ही टेलीकॉम जगत कें लगातार नए-नए प्लान्स आते रहते हैं। इसके अलावा अन्य कंपनियां भी Jio से टक्कर लेने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव करती हैं या फिर नए प्लान्स यूजर्स के लिए पेश करती हैं। इसी कड़ी में अब Jio ने एक बार फिर ऐसा प्लान पेश किया है, जो हर Jio यूजर्स को जानना बहुत जरूरी है। इस प्लान से जियो यूजर्स को 400 रुपये का फायदा होगा।
Jio ने अपने कैशबैक ऑफर को एक बार फिर से लेकर आया है। Jio के इस कैशबैक ऑफर का नाम Get more than 100% cashback है। इस कैशबैक ऑफर की मानें तो यूजर्स को 400 रुपये का फायदा मिल रहा है। हालांकि, ये फायदे यूजर्स को कैशबैक के रूप में मिलेगा
Jio cashback offer की मानें तो इसके तहत यूजर्स को 398 या फिर इससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। इस ऑफर की शुरुआत एक अगस्त से हुई है और यह 15  अगस्त तक ऑफर चलेगा। वहीं, बता दें कि ये ऑफर जियो के प्राइम ग्राहकों के लिए एक्सक्लूजिव लाया गया है।
ऐसे उठा सकते हैं Jio Cashback Offer का फायदा
जियो यूजर्स अगर 398  या फिर उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं तो फिर उन्हें 50-50  रुपये के 8 वाउचर्स दिए जाएंगे। इन वाउचर्स को जोड़ने से ये 400 रुपये होगा। एक बार के रिचार्ज पर आप 50 रुपये के एक वाउचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा जियो यूजर्स पेटीएम के जरिए रिचार्ज करते हैं तो फिर उन्हें 50, फोन पे, अमेजॉन पे और मॉबिक्विक के जरिए से 75-75 रुपये के कैशबैक मिलते हैं। इसके अलावा फ्री रिचार्ज की मदद से रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का फायदा बतौर कैशबैक यूजर्स को दिया जाता है।

पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ तीन महिला जस्टिस


पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ तीन महिला जस्टिस


जस्टिस इन्दिरा बनर्जी द्वारा सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश के पद की शपथ ग्रहण करने के साथ ही उच्चतम न्यायालय में महिला न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। न्यायालिका के इतिहास में पहली बार शीर्ष अदालत में तीन महिला न्यायाधीश- न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी, हैं।
आजादी के बाद 1950 में सुप्रीम कोर्ट के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक आठ महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति शीर्ष अदालत में हो चुकी हैं। इनमें सबसे पहली महिला न्यायाधीश फातिमा बीवी थीं जिनकी नियुक्ति 1989 में हुई थी। मद्रास उच्च न्यायालय से पदोन्नत होकर शीर्ष अदालत में न्यायाधीश नियुक्त होने वाली न्यायमूर्ति बनर्जी 23 सितंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होंगी।
मद्रास उच्च न्यायालय से पहले वह कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश और फिर वहीं पर मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। न्यायमूर्ति बनर्जी से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दु मल्होत्रा शीर्ष अदालत में न्यायाधीश बनने वाली सातवीं महिला थीं। जस्टिस मल्होत्रा पहली महिला न्यायाधीश हैं जिनकी सीधे उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति हुई।
जस्टिस फातिमा बीवी के बाद जस्टिस सुजाता वी मनोहर, रूमा पाल, ज्ञान सुधा मिश्रा, रंजना प्रकाश देसाई और फिर जस्टिस आर भानुमति शीर्ष अदालत में न्यायाधीश बनीं।