Pages

ads

Thursday, 26 October 2017

आतंकियों के निशान पर हैं फीफा विश्व कप फुटबॉल



आतंकियों के निशान पर हैं फीफा विश्व कप फुटबॉल
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अगले साल रुस में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल को निशाना बनाने की धमकी दी है। इसके लिए आईएसआईएस ने सांकेतिक शब्दों का प्रयोग करे करते हुए स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की तस्वीर का सहारा लिया है। आईएसआईएस ने यहां फीफा अवॉर्ड समारोह के ठीक बाद एक तस्वीर जारी की है। इसमें अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी खून के आंसू रो रहे हैं।



माना जा रहा है कि यह आईएसआईएस के मीडिया ग्रुप की ओर से ये तस्वीर जारी हुई है। यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी है। इस तस्वीर में मेसी को जेल के अंदर कैद दिखाया गया है और उनकी एक आंख से खून भी निकल रहा है।
इस पोस्टर में मेसी के फोटो के अलावा अरबी और अंग्रेजी में धमकी भरे संदेश भी लिखे हुए हैं। पोस्टर के नीचे 'जस्ट टेरेरिज्म' टैग लाइन है. जबकि दाईं ओर लिखा है, 'आप एक ऐसे स्टेट से लड़ रहे हैं, जिसकी डिक्शनरी में नाकामयाबी जैसा कोई शब्द ही नहीं है। इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसिंयों ने कहा था कि विश्व कप को निशाना बनाने के लए आतंकी संगठन साजिश रच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने होंगे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +