Pages

ads

Monday 30 July 2018

सावन के महीने में शेयर बाजार में दिवाली,


सावन के महीने में शेयर बाजार में दिवाली


शेयर बाजार में सावन के पहले सोमवार के दिन दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। पहली बार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों एक नए कीर्तिमान के साथ बंद हुए। पहली बार निफ्टी ने 11300 के पार और सेंसेक्स 37500 के पार बंद हुआ।
सेंसेक्स 157.5 अंक की तेजी के साथ 37,494.4 के स्तर पर और निफ्टी 41 अंक चढ़कर 11,319.5 के स्तर पर बंद हुआ है। पीएसयू बैंक, मेटल, ऑटो, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 27,850 के पास बंद हुआ है। आज आईटी और कैपिटल शेयर दबाव में नजर आए।
दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस, बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.1-2.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, एनएलसी इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और डिवीज लैब 10.9-5.1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में श्नाइडर इंफ्रा, न्युट्राप्लस इंडिया, टेक्समैको रेल, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक और मोरपीन लैब 20-11.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
विदेशों में कमजोर रुझान से सोना लुढ़का
कमजोर वैश्विक रुझान के साथ-साथ स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के बीच सोमवार को सराफा बाजार में सोने का भाव 30 रुपये गिरकर 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव से चांदी 25 रुपये टूटकर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस सप्ताह पे रोल डाटा आने व अमेरिकी बाजार में महंगाई बढ़ने और सेंट्रल बैंक की बैठक से डॉलर मजबूत रहा, जिससे सोने के प्रति रुझान मंदा रहा। सिंगापुर में सोना 0.28 फीसदी गिरकर 1,219.80 डॉलर प्रति औंस व चांदी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15.39 डॉलर प्रति औंस पर देखी गई।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +