Pages

ads

Wednesday, 3 December 2014

ब्रह्मांड में चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करेगा नासा मिशन

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, बह्मांड में चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करने के लिए एक रॉकेट से चार समरूप अंतरिक्षयान तैनात करने के लिए अगले साल मार्च में महत्वाकांक्षी मैग्नेटोस्फेरिक मल्टीस्केल (एमएमएस) मिशन शुरू करने की योजना बना रहा है।नासा ने इस लांचिंग का एक प्रदर्शन वीडियो जारी किया है, जहां अकेले रॉकेट पर चार एमएमएस अंतरिक्षयान एक दूसरे के ऊपर खड़े होंगे। नासा के मुताबिक, एमएमएस मिशन से मिलने वाला नया ज्ञान, संलयन ऊर्जा रिएक्टर जैसे स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के निर्माण में सहायता कर सकता है।

नासा ने एक बयान में बताया कि अंतरिक्षयान इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि रॉकेट के कक्षा में पहुंचने के बाद ये रॉकेट से मुक्त हो जाएंगे। चुंबकीय पुनर्जुड़ाव एक प्रक्रिया है, जो चुंबकीय ऊर्जा को गतिज या तापीय ऊर्जा में परिवर्तित करती है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +