Pages

ads

Wednesday, 3 December 2014

Google ने लॉन्च किया नया App ‘गूगल माई बिजनेस’

बेंगलूरू : गूगल ने भारतीय लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमबी) की मदद के लिए आज एक नया एप्लीकेशन ‘गूगल माई बिजनेस’ शुरू किया।
गूगल ने कहा है कि इस नये उत्पाद की मदद से एसएमबी अपनी कारोबार संबंधी जानकारी गूगल सर्च, मैप्स व गूगल प्लस पर डाल सकेंगे।
गूगल के बयान में कहा गया है कि इसका इस्तेमाल डेस्कटाप व मोबाइल आदि के जरिए किया जा सकता है।
गूगल के प्रमुख (एमएमबी ब्रिकी) सूर्यनारायण कोडुकुला ने संवाददाताओं से कहा कि भारत गूगल के लिए महत्वपूर्ण बाजार है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +