
न्यूयॉर्क: राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के न्यू होराइजन्स अंतरिक्षयान के माध्यम से पृथ्वी से अंतरिक्ष संदेश भेजने के उद्देश्य वाली ‘ग्लोबल सेल्फी’ परियोजना को मंजूरी मिल गई है। नासा ने इस परियोजना के लिए 2015 में प्लूटो के लिए उड़ान भरने वाले न्यू होराइजन्स में पृथ्वी के आत्म चित्र के लिए 100 मेगाबाइट डेटा को मंजूरी दी है। वर्तमान में न्यू होराइजन अंतरिक्षयान पृथ्वी से संबंधित कोई जानकारी नहीं ले जा रहा।
अमेरिका के हवाई के कलाकार जॉन लूंबर्ग के नेतृत्व में ‘वन अर्थ’ परियोजना का उद्देश्य नासा के न्यू होराइजन अंतरिक्षयान के लिए लवैसी चित्रों को सामने लाना है, जो किरण चित्रों, ध्वनियों और अन्य आंकड़ों के जरिए मानव का प्रतिनिधित्व करता हो। लूंबर्ग अब दुनिया भर के लोगों से तस्वीरें चाहते हैं। मीडिया रपटों के मुताबिक, लूंबर्ग का दल वैसी तस्वीरें चाहता है, जो पृथ्वी के अंधेरे वाले पक्ष जैसे अकाल या परमाणु बम को चित्रित करता हो।
No comments:
Write comments