Pages

ads

Wednesday, 14 December 2016

कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित, कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द

कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित, कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया और कइयों के समय में परिवर्तन किया गया है। कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं। दृश्यता कम होने के कारण हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों बहुत घना कोहरा पड़ रहा है जबकि बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दूर दराज के इलाकों में कोहरा कहीं हल्का और कहीं मध्यम स्तर का है।बुधवार की सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा रहा लेकिन इसके कारण 13 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। 90 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 40 के समय में परिवर्तन किया गया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने का असर उड़ानों पर भी पड़ा है। आईजीआई हवाईअड्डे पर बुधवार को तीन अंतरराष्ट्रीय और 6 घरेलू उड़ानें लेट हुईं जबकि तीन घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा । जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में घना कोहरा है और दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी हुई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि लद्दाख क्षेत्र का लेह शहर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। उत्तर प्रदेश में 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इटावा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। पश्चिम बंगाल, ओडिशा में कुछ स्थानों और कोंकण एवं गोवा के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया। कोहरे के चलते बुधवार को 13 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने 14 दिसंबर को 13 ट्रेनों और 15 दिसंबर को आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है ।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +