Pages

ads

Wednesday, 14 December 2016

नकदी जमाखोरों के खिलाफ दिल्ली से बेंगलुरु तक कार्रवाई

नकदी जमाखोरों के खिलाफ दिल्ली से बेंगलुरु तक कार्रवाई



नोटबंदी के बाद सरकार ने नकदी की जमाखोरी कर रहे लोगों को रडार पर लेते हुए धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया है। देश भर में विभिन्न सरकारी एजेंसियां छापेमारी कर ऐसे लोगों को दबोचने में जुट गई हैं। बुधवार को इन निगरानी एजेंसियों ने दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और गोवा में भारी-भरकम राशि के साथ कई लोगों को पकड़ा है। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में तक्ष होटल से 3.25 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव के अनुसार बीती रात होटल में छापामारी की गई तो कमरा नं. 202 और 206 में मौजूद पांच लोगों के पास से कुल 3.25 करोड़ रुपये बरामद हुए। ये नोट 500 और 1000 के हैं। पांचों की पहचान अंसारी अबुजर, फजल खान, अंसारी अफ्फान, लाडू राम और महावीर सिंह के रूप में की गई है। इन लोगों ने पैकेजिंग विशेषज्ञों से इन नोटों की पैकिंग कराई थी ताकि हवाई अड्डे की स्केनिंग मशीनें भी इसका पता न लगा पाएं। पूछताछ के दौरान इनसे पता चला कि ये नोट मुंबई आधारित कुछ हवाला ऑपरेटरों का है। चण्डीगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने एक कपड़ा व्यापारी के घर से दो करोड़ 18 लाख रूपये बरामद किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय बीती रात्रि में गोपनीय ढंग से सेक्टर 22 में कपड़ा व्यापारी विश्वामित्र महाजन के आवास पर छापा मारा। प्रवर्तन निदेशालय की टीम को कपड़ा व्यापारी के आवास पर दो करोड़ 18 लाख रूपये मिले। इसमें 74 लाख की नई करेंसी जबकि 52 लाख के 100-100 के नोट हैं। बाकी नोट 500 व 1000 के हैं। ईडी की टीम ने व्यापारी के परिजनों ने बरामद रकम के बारे में पूछताछ किया तो परिजन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ईडी की टीम लगातार व्यापारी के परिजनों से अलग-अगलग पूछताछ कर रही है। ईडी ने बुधवार को व्यापारी के खिलाफ सेक्टर 17 में केस दर्ज करा दिया है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +