Pages

ads

Monday 30 July 2018

PM आवास योजना में  ठेकेदार को भुगतान के लिए मांगी 3.5 फीसदी दलाली


PM आवास योजना में  ठेकेदार को भुगतान के लिए मांगी 3.5 फीसदी दलाली


देश में प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन का खेल उजागर हुआ है। योजना के तहत छिंदवाड़ा, दमोह एवं शिवपुरी में करीब 550 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को अफसरों ने भुगतान नहीं किया तो फिर दलाल ने 136 करोड़ रुपए के भुगतान के लिए 3.5 कमीशन में सौदा तय किया। ठेकेदार की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रॉच ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरजे बिल्डर्स इंजीनियर्स एवं आर्किटेक्ट के चेयरमेन नवीन जैन ने इंदौर पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनकी फर्म पीएम आवास योजना के तहत दमोह में 250 करोड़, शिवपुरी में 150 करोड़ एवं छिंदवाड़ा नगर निगम में 150 करोड़ के निर्माण कार्य कर रही है। अनुबंध के तहत 90 फीसदी तक काम 10 से 12 महीने में पूरा करा लिया है। जबकि अनुबंध की सीमा 18 महीने बढ़ा दी गई। हमने काफी समय पहले काम कर लिया। निर्माण कार्य के लिए निकायों से फर्म को सितंबर 2017 से मई 2018 तक सिर्फ 15 करेाड़ का भुगतान किया गया। जबकि 136 करोड़ रुपए लेना शेष था। लेकिन तीनों निकायों के अफसरों ने फर्म को भुगतान नहीं किया। जून महीने में संजय गुप्ता नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह उसका भुगतान करा देगा। उसने कमीशन के तौर पर 5 फीसदी रकम मांगी, लेकिन सौंदा 3.5 प्रतिशत पर तय हुआ। उसे एडवांड में 10 लाख रुपए भी दे दिए गए। शेष राशि के लिए समय मांगा। इसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग से पता चला कि तेज काम करने  वाली संस्थाओं में पैसा पहुंच गया है। तब मैंने संजय गुप्ता से कहा कि यह भुगतान आपके प्रयास से नहीं हो रहा है। उसके बाद संजय गुप्ता ने धमकी दी कि वह नगरीय प्रशासन विभाग में फर्म को बदनाम कर देगा। वह 3.5 कमीशन के लिए दबाव डाल रहा है। ठेकेदार  नवीन जैन की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अभी तक कमीशन का कोई बड़ा खेल उजागर नहीं हुआ है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +