Pages

ads

Wednesday 1 August 2018

भारत से गावस्कर, सिद्धू, कपिल और आमिर खान को इमरान खान की ताजपोशी में न्योता

भारत से गावस्कर, सिद्धू, कपिल और आमिर खान को इमरान खान की ताजपोशी में न्योता

पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की तरफ से अपने मुखिया इमरान खान की ताजपोशी को यादगार बनाने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने इमरान की ताजपोशी के लिए निमंत्रण जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान को न्यौता दिया गया है.
इससे पहले इस तरह की भी खबरें आई थीं कि इमरान की ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य विदेशी नेताओं को न्योता दिया जा सकता है. जिसका खंडन करते हुए प्रवक्ता फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि मीडिया में जो अटकलें लगाई जा रही है वह सही नहीं है, उनकी पार्टी पाकिस्तान के विदेश कार्यालयों से परामर्श करने के बाद सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाने के बारे में निर्णय लेगी.
बता दें कि इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आगामी 11 अगस्त को शपथ ग्रहण आयोजित किया जाएगा. पीटीआई इस समारोह को पाकिस्तान की आजादी की सालगिरह 14 अगस्त से पहले करना चाहती थी.
गौरतलब है कि 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के नतीजों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी. हालांकि सरकार बनाने के लिए 272 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में 137 सदस्यों की जरूरत होगी. वहीं इमरान की पार्टी 116 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है और वो बहुमत से 21 सीट दूर है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता फवाद चौधरी का दावा है कि पार्टी को केंद्र और पंजाब प्रांत में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. चौधरी का दावा है कि इमरान की पार्टी को नेशनल असेंबली में 168 और पंजाब में 188 सदस्यों का समर्थन हासिल है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +